हल्द्वानी: लॉकडाउन के बीच देशभर में शराब की दुकानें खोले जाने का वामपंथी दलों ने विरोध जताया है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में वामपंथियों ने एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही शराब की दुकान खोले जाने के फैसले को गलत बताया. साथ ही पीएम मोदी से शराब की दुकानें बंद करने की मांग की. उनका कहना है कि शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की भीड़ जुट रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है.
गौर हो कि लॉकडाउन के तीेसरे चरण के पहले दिन शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद ठेकों पर लोगों की भीड़ जुट रही है. जिसे लेकर वामपंथी दलों में रोष है और इस फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. जबकि, कोरोना का संक्रमण अभी टला नहीं है, ऐसे में खतरा बढ़ना लाजिमी है.