उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने खड़े किए केंद्र के 9 साल पर सवाल, प्रदेश के सांसदों से मांगा काम का ब्योरा - Yashpal Arya challenge to the MPs of Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार के नौ साल पर सवाल उठाए हैं. आर्य ने कहा कि इन 9 सालों में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के पांचों सांसदों को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने काम का ब्योरा जनता के सामने रखें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:06 PM IST

कांग्रेस ने खड़े किए केंद्र के 9 साल पर सवाल.

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार के 9 साल पर निशाना साधा है. यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि पिछले 9 सालों में केवल भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इसके अलावा जनता से किए वादों पर केंद्र सरकार नाकाम रही है और देश की जनता को छलने का काम किया. यशपाल ने कहा कि उत्तराखंड के पांचों सांसद बीजेपी के हैं. लेकिन पांचों सांसदों की उत्तराखंड के लिहाज से अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. हकीकत यह है कि पिछले 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था एकदम खोखली हो चुकी है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के सांसदों ने सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम किया है. झूठे वादों का प्रचार-प्रसार ही उनकी उपलब्धियां है. डबल इंजन की सरकार के 9 साल बिल्कुल विफल साबित हुए. इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी. उन्होंने उत्तराखंड के पांचों सांसदों को चुनौती दी कि अपने क्षेत्र के उन कामों को जनता के आगे रखें जो उन्होंने जनता के हित और विकास के लिए किए हैं.

उधर बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस भारत मुक्त हो चुकी है, इसलिए कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है. भाजपा ने देश के अंदर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर जो काम किया है, वह किसी से छिपा नहीं है.

कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला:हल्द्वानी में बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए कहा कि हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश में व्याप्त भारी विद्युत कटौती और पेयजल संकट बना हुआ है. कई-कई घंटे विद्युत कटौती और गर्मी में लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार इन व्यवस्थाओं को ठीक करने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की छत उजाड़ने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की 'नींव' पर भाजपा की नजर, लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया फुलप्रूफ 'प्लान'

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details