उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: डॉन बॉस्को स्कूल के समीप सड़क धंसी, आवाजाही बंद - नैनीताल डॉन बॉस्को स्कूल

लगातार भारी बारिश और भूस्खलन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. बीती रात हुई जोरदार बारिश की वजह से नैनीताल जाने वाली सड़क डॉन बॉस्को स्कूल के समीप घंस गई है, जिस कारण सुरक्षा के मद्देनगर यातायात के लिए यह सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

Nainital Landslide News
Nainital Landslide News

By

Published : Aug 28, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:27 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे का 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया, जिस वजह से नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में नैनीताल आने वाले यात्रियों को कालाढूंगी होकर बुलाया जा रहा है.

हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से मैदानी क्षेत्रों का संपर्क पहाड़ी जिलों से कट गया है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिस वजह से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल में भारी बारिश से तबाही.

पढ़ें- बारिश-लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें बंद, 5 जिलों में हाई अलर्ट, गंगा डेंजर मार्क से ऊपर

तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है, ताकि कोई अनहोनी ना हो. नैनीताल की तरफ आने वाले पर्यटकों को कालाढूंगी भेजा जा रहा है. एनएच के अधिकारी मार्ग को ठीक करने में जुचे हैं. भूस्खलन की जद आई सड़क पर तिरपाल डालकर भू कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details