उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरे पेड़ों पर भू-माफिया ने चलाई आरी, जांच में जुटा राजस्व विभाग - रामनगर उद्यान विभाग की छापेमारी

रामनगर के शिवलालपुर में भू-माफियाओं ने आम के तीन पेड़ों को काट दिया है. मामले में उद्यान और राजस्व विभाग की टीम बगीचे के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

trees cutting
पेड़ों का कटान

By

Published : Oct 27, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 3:45 PM IST

रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में भू-माफिया हरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शिवलालपुर क्षेत्र का है. जहां भू-माफियाओं ने आवासीय बिल्डिंग बनाने के लिए आम के तीन पेड़ों को काट दिया. घटना की सूचना मिलते ही उद्यान और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की, लेकिन माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, अब उद्यान विभाग बगीचे के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.

हरे पेड़ों पर भू-माफिया ने चलाई आरी.

बता दें कि रामनगर से एक किलोमीटर दूरी पर शिवलालपुर के पास चार बीघे की जमीन पर आम का बगीचा है. जहां बगीचे के मालिक की ओर से धीरे-धीरे आम के पेड़ों का सफाया किया जा रहा था. जिसकी शिकायत उद्यान विभाग को मिल रही थी. इसी कड़ी में उद्यान और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां टीम को देखते ही भू-माफिया मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःक्या कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से विलुप्त हो गए बारहसिंगे ? पढ़िए ये रिपोर्ट

उद्यान विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. जहां पर तीन पेड़ कटे हुए पाए गए. जबकि, भू-माफियाओं की ओर से पांच अन्य आम के पेड़ों को काटने की तैयारी थी. बाग के मालिक का पता लगाया जा रहा है. पता लगते ही उससे जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने के बाद भी अन्य पेड़ों को काटता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Oct 27, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details