उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैब टेक्नीशियन की क्वारंटाइन सेंटर में मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी - रमेश चंद्र

बेड़ाझाल गांव निवासी रमेश चंद्र (52) रामनगर के सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. रमेश चंद्र की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे.

ramnagar news
लैब टेक्नीशियन की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 3:41 PM IST

रामनगरः सरकारी अस्पताल में तैनात एक लैब टेक्नीशियन की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि, अभी मृतक कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. बताया जा रहा है कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

लैब टेक्नीशियन की क्वारंटाइन सेंटर में मौत.

जानकारी के मुताबिक, बेड़ाझाल गांव निवासी रमेश चंद्र (52) रामनगर के सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि बीते 23 जुलाई को सरकारी अस्पताल में एक युवक कोरोना की जांच कराने आया था. जहां उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अस्पताल के लैब को सील कर दिया था. साथ ही सभी स्टाफ को ढिकुली स्थित ला पर्ल रिजॉर्ट में क्वारंटाइन कर दिया था.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर मेयर समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रशासन में मचा हड़कंप

इसके साथ ही नगर की एक प्राइवेट लैब को भी सील किया गया था. क्योंकि, कोरोना पॉजिटिव युवक ने प्राइवेट लैब में भी अपनी कुछ जांच कराई थी. मंगलवार की सुबह क्वारंटाइन सेंटर में रमेश चंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, लैब टेक्नीशियन की मौत के बाद सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई. नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे. मंगलवार को भी दौरा पड़ने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी. इससे पहले सोमवार को मृतक का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था. फिलहाल, कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details