उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

27 मई को होगा कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 27 मई को आयोजित होने जा रहा है. कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह की सहमति के बाद विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह की तिथि जारी कर दी है.

Kumaun University
कुमाऊं विश्वविद्यालय

By

Published : May 24, 2022, 10:26 AM IST

नैनीताल:वैश्विक महामारी कोरोना के दो साल बाद आखिर अब कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी गई है. कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 27 मई को होगा. विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां की हैं. कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह की सहमति के बाद विश्वविद्यालय ने तिथि जारी कर दी है.

दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इस साल करीब 45 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी. कई मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे.
पढ़ें- थॉमस कप बैडमिंटन विजेता लक्ष्य सेन का रामनगर में जोरदार स्वागत, आज CM धामी करेंगे सम्मानित

बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते इससे पहले तीन बार कार्यक्रम स्थगित हो चुका था लेकिन अब कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह की सहमति के बाद विश्वविद्यालय ने 27 मई की तिथि जारी कर दी है. कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विवि से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यायलों और संस्थानों को पत्र भेज मेधावी छात्रों की सूची मांगी है.

कुमाऊं विश्वविद्यालय के बारे में जानें:कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, उत्तराखंड में स्थित है. विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 1973 में उत्तर प्रदेश राज्य अधिनियम के अन्तर्गत हुई थी. विश्वविद्यालय के दो कैम्पस हैं. ये कैंपस नैनीताल और अल्मोड़ा में हैं. पूरे कुमाऊं क्षेत्र में 27 महाविद्यालय इससे संबद्धीकृत हैं. भीमताल में एक और कैम्पस बनाया जा रहा है, जो व्यावसायिक, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा की मांग को पूरा करेगा. उत्कृष्ट शिक्षण और उच्च गुणवत्ता शोध के साथ-साथ चौतरफा विकास इस विश्वविद्यालय का ध्येय है और मुख्य बल कुमाऊं क्षेत्र पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details