हल्द्वानीः नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस और जनता के बीच लगातार विवाद देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भी सीपीयू और बीजेपी नेता के बीच चालान को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इसे देखते हुए कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने जिले के सभी सीपीयू कर्मचारियों और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को व्यवहार में शालीनता लाने और चालान के दौरान विवाद न करने के निर्देश दिए.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि कर्मियों को चालान के दौरान बेवजह विवाद में न पड़ने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक रूल को सही ढंग से पालन कराने को भी कहा गया है. कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.