हल्द्वानी:बीते दिनों गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में कई लोगों की जान चली गई. जिसके बाद उत्तराखंड में भी ऐसे जर्जर पुलों का चिन्हीकरण (signage of broken bridges) किया जा रहा. इसी कड़ी में डीजीपी ने उत्तराखंड में जर्जर पुलों की जानकारी मांगी है. इसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया गया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मुताबिक कुमाऊं में सभी झूला पुल व अन्य पुलों की हालत की जानकारी सभी जिला अधिकारियों से साझा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा सभी पुलों की क्षमता, भार क्षमता का आकलन करने को भी कहा गया है. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि जो पुराने समय से बंद पड़े पुल हैं, उन पर किसी तरह की आवाजाही तो नहीं हो रही है. जर्जर और पुराने पुल के ऊपर किसी तरह की आवाजाही हो रही है. उसको तुरंत बंद करने को कहा गया है.
पढ़ें-राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक, देखिए वीडियो