रामनगर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज परिवार संग विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. दीपक रावत ने परिवार सहित जिम कॉर्बेट के शेरनाथ जोन में सफारी का आनंद उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा हमारे बच्चों में भी जंगल, पर्यावरण व वन्यजीवों को लेकर जागरूकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा अपने आसपास के जंगलों की जैव विविधता को जानना जीवन का एक हिस्सा भी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीपक रावत ने बताया कि वह अपनी पत्नी विजेता सिंह और दो बच्चों दिरिशा और दिव्यांश के साथ जिम कॉर्बेट के झिरना जोन भ्रमण पर आए हैं. उन्होंने कहा यहां पर केवल टाइगर साइटिंग के लिए ही नहीं आए बल्कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जैव विविधता, पक्षियों जीव-जंतु, पेड़-पौधे, घने जंगलों को देखने के लिए भी विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक आते हैं.