उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवार सहित जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत - Uttarakhands famous IAS officer Deepak Rawat

उत्तराखंड के चर्चित आईएएस और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत परिवार के साथ जिम कॉर्बेट की सैर कर रहे हैं. जिम कॉर्बेट को लेकर दीपक रावत ने बहुत सी जरूरी बातें कहीं. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी उनसे खास बातचीत की.

kumaon-commissioner-deepak-rawat-reached-jim-corbett-park-with-family
परिवार सहित जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

By

Published : Mar 14, 2022, 4:22 PM IST

रामनगर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज परिवार संग विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. दीपक रावत ने परिवार सहित जिम कॉर्बेट के शेरनाथ जोन में सफारी का आनंद उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा हमारे बच्चों में भी जंगल, पर्यावरण व वन्यजीवों को लेकर जागरूकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा अपने आसपास के जंगलों की जैव विविधता को जानना जीवन का एक हिस्सा भी है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीपक रावत ने बताया कि वह अपनी पत्नी विजेता सिंह और दो बच्चों दिरिशा और दिव्यांश के साथ जिम कॉर्बेट के झिरना जोन भ्रमण पर आए हैं. उन्होंने कहा यहां पर केवल टाइगर साइटिंग के लिए ही नहीं आए बल्कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जैव विविधता, पक्षियों जीव-जंतु, पेड़-पौधे, घने जंगलों को देखने के लिए भी विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक आते हैं.

पढ़ें-हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा यहां के जंगल व पेड़-पौधों से मन प्रफुल्लित हो जाता है. बच्चों के लिए अपने वातावरण को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कोरोना के बाद अब स्थितियां अनुकूल होने लगी हैं. पर्यटक बड़ी संख्या में कॉर्बेट पार्क पहुंचने लगे हैं. जिससे कॉर्बेट से जुड़े नेचर गाइड आदि सभी लोगों की जीविका भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details