उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी - कुमाऊं मंडल बारिश

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि जहां भू-स्खलन की आशंका ज्यादा बनी हुई है, वहां पर पीडब्ल्यूडी और पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए.

haldwani news
अरविंद सिंह ह्यांकी

By

Published : Jul 7, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 4:53 PM IST

हल्द्वानीःसूबे में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कुमाऊं मंडल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसे लेकर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही भू-स्खलन की स्थिति में प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि बरसात के दौरान सबसे बड़ी चुनौती कम से कम समय में आपदा से होने वाले नुकसान कम करना और भू-स्खलन से बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलना होता है. इसे लेकर मंडल के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. पहाड़ों में बारिश को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही जेसीबी मशीनों को डेंजर जोन वाली जगहों पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी.

ये भी पढ़ेंःभारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद

उन्होंने कहा कि जहां भू-स्खलन की आशंका ज्यादा बनी हुई है, वहां पर पीडब्ल्यूडी और पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोई हादसा ना हो. वो खुद अधिकारियों से लगातार कुमाऊं क्षेत्र की फीडबैक ले रहे हैं और आपदा राहत कार्यों में ज्यादा से ज्यादा मैन पावर इस्तेमाल करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details