नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों का कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने जायजा लिया. इस दौरान कमिश्नर ने एडीबी द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं, कमिश्नर ने काम की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी मैं नैनीताल में एडीबी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसके बाद कमिश्नर नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने एडीबी द्वारा कामों में हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कमिश्नर ने काम की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. कमिश्नर ने नैनीताल की ऐतिहासिक पुस्तकालय, कैंडी पार्क, डीएसए भवन, नगर पालिका और चर्च का निरीक्षण किया. साथ ही एडीबी के अधिकारियों को इन सभी ऐतिहासिक भवनों में चल रहे काम को जल्द से जल्द खत्म खत्म करने के निर्देश दिए.