हल्द्वानी:हर वर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 20 जून यानी कल को पड़ रही है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं. इस दिन विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए गंगा को पापनाशनी और मोक्षदायनी भी कहा गया है. मान्यता है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक गंगा दशहरा के दिन घर के बाहर दरवाजे पर 'गंगा द्वार पत्र' लगाने का विशेष महत्व है. ऐसा करने से घर में आने वाली सभी विपदा और कष्ट दूर होते हैं.
पढ़ें- फिर ताजा हुई 2013 आपदा की यादें, भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा