हल्द्वानी:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों कांग्रेस जुटी है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड आपदा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने धरातल पर कोई भी काम नहीं किया है. साथ ही रैणी से लेकर रामगढ़ की आपदा से राज्य सरकार ने कोई सीख नहीं ली है. अगर राज्य सरकार ने कुछ भी काम किया होता हो, इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती.
किशोर उपाध्याय ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में आई यह आपदा मानव निर्मित है. इसके जिम्मेदार केवल हम हैं. उन्होंने कहा कि यह सोचनीय विषय है कि इन आपदाओं से निपटने के लिए समाधान निकला सकता है. उन्होंने कहा कि आपदा ग्रस्त इलाकों में पीड़ितों ने खुद बताया कि वह सरकारी अमले को खाना खिला रहे हैं.