हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का आगाज हो गया है. यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. जहां कुमाऊंनी रीति रिवाज से सभी यात्रियों का स्वागत किया गया. 58 सदस्य दल में सबसे उम्रदराज 68 वर्षीय यात्री में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं यात्रा में सबसे कम उम्र का 21 वर्षीय युवा भी शामिल है.
कैलाश मानसरोवर यात्रा में 68 वर्षीय मुरलीधर दिल्ली के नरेला नॉर्थ के रहने वाले हैं. यात्रा के दौरान मुरलीधर में खासा जोश देखने को मिला. मुरलीधर का कहना है कि बाबा भोले ने उनको बुलाया है. इसीलिए वह उनके दर पर जा रहे हैं और वो पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं.