उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश मानसरोवर यात्राः दल में 68 साल के मुरलीधर तो 21 वर्षीय अजय में दिखा जोश - पहला यात्रा दल रवाना

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2019 का आगाज हो चुका है. बुधवार को यात्रा का पहला दल दिल्ली से रवाना होकर काठगोदाम पहुंचा. इस दौरान सभी यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला.

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2019

By

Published : Jun 13, 2019, 10:17 AM IST

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का आगाज हो गया है. यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. जहां कुमाऊंनी रीति रिवाज से सभी यात्रियों का स्वागत किया गया. 58 सदस्य दल में सबसे उम्रदराज 68 वर्षीय यात्री में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं यात्रा में सबसे कम उम्र का 21 वर्षीय युवा भी शामिल है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2019

कैलाश मानसरोवर यात्रा में 68 वर्षीय मुरलीधर दिल्ली के नरेला नॉर्थ के रहने वाले हैं. यात्रा के दौरान मुरलीधर में खासा जोश देखने को मिला. मुरलीधर का कहना है कि बाबा भोले ने उनको बुलाया है. इसीलिए वह उनके दर पर जा रहे हैं और वो पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में इन तीन जगहों पर लगेंगे डॉप्लर रडार, अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले 21 वर्षीय अजय सिंह बिभोला यात्रा दल में सबसे कम उम्र के यात्री हैं. अजय सिंह का कहना है कि उन्होंने पहली बार मानसरोवर यात्रा के लिए अप्लाई किया था और उनका नंबर आ गया. शिव की नगरी मानसरोवर का दर्शन करने का मौका मिला है. उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details