हल्द्वानी:उत्तराखंड में चारों तरफ बारिश का कहर देखने के मिल रहा है. चार धाम यात्रा से लेकर विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा बारिश के कारण प्रभावित हो रही है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का आखिरी और 18वें दल को दिल्ली में रोका गया है. आखिरी दल में कुल 33 यात्री आने थे, रास्ता सही होने के बाद संभवत 21 अगस्त को सभी यात्री अपने पहले पड़ाव काठगोदाम के लिए रवाना होंगे.
पहाड़ों पर बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर मलबा आ गया है. वहीं कुछ जगहों पर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में यात्रा को रोक दिया गया है. यात्रा के 18वें दल को सोमवार को काठगोदान पहुंचना था, लेकिन पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश व रास्तों की स्थिति की देखते हुए अभी यात्रा स्थगित कर दी गई है. रास्ता सुचारु हो जाने पर संभवत 21 अगस्त को यात्रा दिल्ली से चलकर काठगोदाम पहुंचेगी.