उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में मीट की दुकानों पर छापेमारी, एक दुकान मौके पर सीज

प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने नैनीताल के कई मीट की दुकानों में छापेमारी की. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से मीट ब्रिक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

मीट की दुकान

By

Published : Aug 4, 2019, 8:41 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में जिला प्रशासन, नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मीट की दुकानों में छापेमारी की. जिससे मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, नैनीताल की तल्लीताल बाजार में मानकों की खिलाफ चल रही एक मीट की दुकान को सीज किया गया. साथ ही कार्रवाई के दौरान कई दुकानों के चालान भी काटा गया.

संयुक्त टीम ने मीट की दुकानों में छापेमारी की.

ये भी पढ़ें:ठेकों से शराब खरीदकर महंगे बार में होती थी सप्लाई, दो गिरफ्तार

प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने नैनीताल के कई मीट की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने नियम विरुद्ध चल रही दुकानों पर सख्त कार्रवाई की. संयुक्त टीम ने दुकानदार का 5 हजार का चालान काटा. साथ ही टीम को चेकिंग के दौरान मीट की दुकानों में काफी अनियमित्ता भी मिली. छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने अनियमित्ता और मानक न पूरी करने वाले दुकानों का चालान भी काटा.

छापेमारी के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि स्थानीयों लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर मीट की दुकानों में छापा मारा गया. जिसमें कई दुकानों में मानकों के खिलाफ मीट रखा गया था और साथ ही कई अनियमित्ता भी पाई गई. मानकों को पूरा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि छापामार कार्रवाई में मीट विक्रेताओं पर करीब 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही 12 हजार रुपये की धनराशि मौके पर ही वसूली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details