उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जिम कॉर्बेट पार्क को प्रति माह 1.5 करोड़ का नुकसान

रामनगर का विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में पार्क को हर महीने करीब 1.5 करोड़ का नुकसान हो रहा है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : May 13, 2020, 9:25 AM IST

Updated : May 13, 2020, 3:34 PM IST

रामनगर: विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित जोन ढिकाला माना जाता है. ये इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रहने वाला जोन हुआ करता था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते पूरे ढिकाला जोन में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में कॉर्बेट पार्क को प्रतिमाह करीब 1.50 करोड़ का नुकसान भी हो रहा है. वहीं अप्रैल और मई में हुई एडवांस बुकिंग का 2 करोड़ रुपया भी कॉर्बेट प्रशासन पर्यटकों को वापस करने जा रहा है.

लॉकडाउन में हो रहा नुकसान.

रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर भी लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है. वैसे तो कॉर्बेट में घूमने के लिए 7 जोन है. लेकिन, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सबसे महत्वपूर्ण जोन है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रतिवर्ष 7 महीने टूरिज्म चलता है. इससे कॉर्बेट नेशनल पार्क को 10.50 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है. ऐसे में जिम कॉर्बेट पार्क को प्रतिमाह 1.5 करोड़ के राजस्व की क्षति हो रही है.

पढ़ें-गुरुग्राम से हल्द्वानी पहुंची युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, नैनीताल में आंकड़ा पहुंचा 11

वहीं निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि मार्च में जिन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग अप्रैल और मई के लिए कराई थी उनकी धनराशि लगभग दो करोड़ है. पार्क निदेशक ने कहा कि उच्च स्तर से अनुमोदन लेने के बाद एडवांस बुकिंग का पैसा लोगों को वापस कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 13, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details