उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट के डिप्टी रेंजर पर परमिट में हेराफेरी का आरोप, जिप्सी चालकों ने ढेला गेट किया बंद - कॉर्बेट के उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग

कॉर्बेट के स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने और जिप्सियों को रोटेशन प्रक्रिया में चलाने की मांग पर जिप्सी चालकों और मालिकों ने कॉर्बेट प्रशासन को ज्ञापन दिया. जिप्सी चालकों और मालिकों ने इसके विरोध में ढेला रेंज का गेट भी बंद कर दिया.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Oct 1, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 6:38 PM IST

रामनगरःविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी चालकों और मालिकों ने रोटेशन में जिप्सियां चलाने और स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग पर कॉर्बेट पार्क के ढेला गेट पर प्रदर्शन किया. चालक व मालिकों ने ढेला गेट बंद कर दिया. इसके बाद पार्क प्रशासन और चालक-मालिकों के बीच विवाद काफी बढ़ गया.

जिप्सी चालकों और मालिकों का कहना है कि कॉर्बेट की साइट पर तकनीकी दिक्कत का बहाना बनाकर परमिटों की हेराफेरी की जा रही है. जिप्सी चालक-मालिकों का कहना है कि कॉर्बेट की ऑनलाइन बुकिंग साइट पर 4 से 5 मिनट में ही लगभग 500 परमिट की बुकिंग हो रही है, जो कि असंभव है. परमिट में जानकारी देने के लिए लगभग 5 मिनट से ऊपर का समय लगता है, तो इतने कम समय में सभी परमिट कैसे बुक हो रहे हैं. जिप्सी चालक-मालिकों ने कहा कि परमिट बुकिंग के नाम पर हेराफेरी की जा रही है.

कॉर्बेट के डिप्टी रेंजर पर परमिट में हेराफेरी का आरोप

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, 150 रुपये में 24 किमी की करें जंगल सफारी

इसी तर्ज पर जिप्सी चालक-मालिकों ने उपराजी अधिकारी को हटाने और जिप्सियों को रोटेशन पर चलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. वहीं, मामले पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक अनजान बने हुए हैं. उनका कहना है कि ऐसा प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा है तो जांच की जाएगी. जिप्सी चालक-मालिकों ने ज्ञापन भी सौंपा है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details