हल्द्वानीः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के बाद अब जनता कैबिनेट पार्टी (JCP) भी 2022 के विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस को जुमलेबाज पार्टी करार दिया है.
जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा है कि चुनाव आयोग में उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. पार्टी के सिंबल के लिए भी आवेदन किया है. जिसके तहत उनका चुनाव सिंबल क्रेन होगा. भावना पांडे ने कहा कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड को बनाया गया था. वो यहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से सत्ता में राज करते हुए यहां की जनता को ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंःराज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने नई पार्टी का किया ऐलान, सरकार पर बोला हमला