उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गला तर करना भी हुआ महंगा, अब इतना आएगा उपभोक्ताओं का बिल - Jal Sansthan increased water bills

हल्द्वानी में जल संस्थान ने पानी के बिल में बढ़ोतरी कर दी है. जिसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है. लोगों का कहना है कि जल संस्थान लोगों को पानी तो दे नहीं पा रहा, लेकिन बिल जरूर बढ़ा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:45 AM IST

हल्द्वानी में पानी हुआ महंगा

हल्द्वानी:आम जनता को महंगाई की एक बार फिर से मार पड़ने जा रही है. हल्द्वानी में पेयजल उपभोक्ताओं को अब पानी पीने के लिए जेब ढीली करनी होगी.जल संस्थान ने घरेलू कनेक्शन में 9 से 11 प्रतिशत, जबकि व्यावसायिक कनेक्शन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बढ़ी दर जुलाई माह आने वाले बिल में बढ़कर आएंगे. बढ़े हुए दर का असर हल्द्वानी जल संस्थान के करीब 70 हजार घरेलू कनेक्शन व करीब 12 हजार व्यावसायिक कनेक्शन पर पड़ेगा.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली ने बताया कि हर साल बिलों के वार्षिक टैरिफ चार्ज में बढ़ोतरी की जाती है, जिसके तहत इस बार भी टैरिफ रिचार्ज में वृद्धि की गई है. उन्होंने बताया कि पेयजल कनेक्शन पर भी 15% की वृद्धि हुई है. पूर्व में घरेलू कनेक्शन के लिए जहां ₹14825 चुकाने पड़ते थे. लेकिन अब ₹15650 चुकाने पड़ेंगे. जबकि व्यवसायिक कनेक्शन के लिए पहले ₹15625 चुकाने पड़ते थे अब ₹16450 देने होंगे. इसके अलावा पानी के बिलों में भी टैरिफ चार्ज बढ़ाए गए हैं. जहां घरेलू कनेक्शन में 9 से 11 प्रतिशत, जबकि व्यावसायिक कनेक्शन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
पढ़ें-अब उपभोक्ताओं को पानी की गुणवत्ता बताएगा जल संस्थान, लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

घरेलू बिलों का न्यूनतम 3 महीने का बिल ₹1033 था, जो बढ़कर अब ₹1096 रुपए हो गया हैं. जबकि व्यावसायिक पानी का बिल ₹6399 से बढ़कर ₹7348 हो गया है. जल संस्थान के पानी के कनेक्शन और बिलों के दाम में वृद्धि के बाद आम जनता में भी नाराजगी देखी जा रही है. अधिशासी अभियंता ने बताया कि अप्रैल माह से दामों में वृद्धि हुई है. लेकिन जुलाई माह में वितरण होने वाले बिलों में बढ़े हुए दाम चुकाने होंगे. लोगों का कहना है कि जल संस्थान लोगों को पानी तो नहीं दे पा रहा है. मगर पानी के बिलों के दाम में लगातार वृद्धि कर आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने का काम कर रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details