हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ अंबिकापुरम सिंघल फार्म में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई हैं. जहां एक बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर बाइक सवार चेन लूटकर फरार हो जाते हैं. ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन महिला ने जो चेन पहन रखीं थी वे नकली थी.
गौर हो कि दिनदहाड़े पॉश इलाके कॉलोनी में बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर जांच शुरू कर दी है. गनीमत है कि महिला के गले में जो चेन थी, वह नकली थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की बाइक सवार दो युवक महिला के पास आते हैं और महिला से कुछ पूछते हुए उसके गले का चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.