उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असली समझकर नकली चेन पर मारा छपट्टा, 'तीसरी आंख' में कैद हुई वारदात - Haldwani looted from woman

अंबिकापुरम सिंघल फार्म में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Haldwani
हल्द्वानी में चेन स्नैचिंग की घटना.

By

Published : Aug 1, 2021, 9:00 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ अंबिकापुरम सिंघल फार्म में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई हैं. जहां एक बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर बाइक सवार चेन लूटकर फरार हो जाते हैं. ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन महिला ने जो चेन पहन रखीं थी वे नकली थी.

गौर हो कि दिनदहाड़े पॉश इलाके कॉलोनी में बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर जांच शुरू कर दी है. गनीमत है कि महिला के गले में जो चेन थी, वह नकली थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की बाइक सवार दो युवक महिला के पास आते हैं और महिला से कुछ पूछते हुए उसके गले का चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.

'तीसरी आंख' में कैद हुई वारदात.

पढ़ें-चरस तस्करी मामला: आरोपी सिपाही ने कोर्ट में किया सरेंडर, 48 दिन से पुलिस कर रही थी तलाश

फिलहाल, महिला के साथ हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि मामले का सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details