हल्द्वानी: पर्वतीय उत्थान मंच में सात दिवसीय उत्तरायणी कौथिग महोत्सव का आगाज हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज की पूजा अर्चना से साथ हुआ. वहीं, इस सात दिवसीय इस कौथिग में कुमाऊंनी लोक संस्कृति, लोक कला और पहाड़ी खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं देखने को मिल रही है.
सात दिवसीय उत्तरायणी कौथिग महोत्सव का आगाज, दूर-दराज से पहुंच रहे हैं लोग - हल्द्वानी हिंदी समाचार
हल्द्वानी के हीरानगर में सात दिवसीय उत्तराएणी कौथिग महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. बताया जा रहा है कि ये मेला पूरी तरह से कुमाऊंनी बोली-भाषा पर आधारित है.
हल्द्वानी स्थित हीरानगर में उत्तरायणी कौथिग घुघुतिया मेले का शुभारंभ हो गया है. मेले में कुमाऊंनी संस्कृति देखने को मिल रही है. मेले के माध्यम से लोगों को कुमाऊंनी बोली-भाषा के बढ़ावे के लिए जागरुक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से कुमाऊंनी बोली पर आधारित है. इस मेले में पहाड़ी उत्पाद के स्टॉल भी देखे जा सकते हैं. वहीं, सभी वर्गों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस मेले में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले और खिलौनों की दुकान लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: खराब मौसम से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई, अंधेरे में डूबे 150 गांव
जानकारी के मुताबिक, इस मेले का समापन 14 जनवरी को होगा. इस मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति दी जा रही है. जिसे देखने के लिए ठंड के बावजूद दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं.