उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

By

Published : Oct 7, 2020, 7:19 AM IST

रामनगर के शंकरपुर में पहली टर्फ विकेट से लैस क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसलर ने बताया कि एकेडमी का उद्देश्य होगा कि यहां के युवाओं की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए.

ramnagar
क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में कोट्स क्रिकेट एकेडमी ने पहली टर्फ विकेट से लैस क्रिकेट एकेडमी शुरू की है, जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के क्रिकेट एसोसिएशन काउंसलर दीपक मेहरा ने विधिवत रूप से किया.

एकेडमी का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसलर दीपक मेहरा ने बताया कि शंकरपुर में एक निजी स्कूल में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया है. इसमें नगर के लोगों को और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एकेडमी का मकसद होगा कि यहां के युवाओं की प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा निखारा जाए, जिससे वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन करें.

क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, जानमाल का नुकसान नहीं

काउंसलर दीपक मेहरा का कहना है कि रामनगर में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अनुज रावत जो राजस्थान रॉयल में खेल रहा है, वो रामनगर का ही है. क्रिकेट एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है कि रामनगर के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details