उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी से हुए विवाद के चलते खाया जहर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - Haldwani Police

एक व्यक्ति पीली कोठी के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था. राहगीरों से सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

haldwani
युवक ने खाया जहर

By

Published : Apr 28, 2021, 4:16 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीली कोठी के पास एक व्यक्ति जहर खाकर बेहोशी की हालत में पड़ा था. उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुलियाल पुर के रहने वाले कुंदन सिंह नाम के व्यक्ति का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बस इसी बात को लेकर उसके जहर खा लिया और पीली कोठी के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते उसे बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में आवश्यक वस्तुओं के ओवररेट और जमाखोरी पर कार्रवाई की चेतावनी

डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत काफी गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details