रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ और अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए पिछले वर्ष मानक लागू कर दिया था. जिसमें राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए ) द्वारा जारी नए नियमों के मुताबिक अब पर्यटकों को वन्यजीवों को 500 मीटर की दूरी से देखना होगा.
कॉर्बेट पार्क में अब 500 मीटर की दूरी से देखने होंगे वन्यजीव वहीं, इस नियम के लागू होने पर वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि कॉर्बेट पार्क में बहुत ज्यादा घना जंगल है और हिमालय पहाड़ की श्रृंखला भी कॉर्बेट नेशनल पार्क तक फैली है. इसके साथ ही रास्ते भी बहुत ज्यादा ऊंचे-नीचे व घुमावदार हैं. ऐसे में 500 मीटर की दूरी से वन्यजीवों को देखना संभव नहीं है.
आपको बता दें विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने आते हैं. वहीं, पिछले वर्ष तक सैलानियों के लिए 50 मीटर की दूरी से पार्क के अंदर वन्यजीओं को देखने की अनुमति थी, लेकिन दूरी को 50 मीटर से हटाकर 500 मीटर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:बाघों को मिलेगा नया आशियाना, फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका
यह निर्णय राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा इसलिए लिया गया था. क्योंकि पिछले 5 वर्षों में दर्जनों बार ऐसे मौके आए जब पर्यटक और वन्यजीव एक दूसरे के करीब चले गए. वन्यजीवों की निजता भंग होने से उनके स्वभाव पर असर पड़ता है. पर्यटकों के करीब आने से कई बार आक्रामक हुए बाघ और हाथियों ने हमले का प्रयास भी किया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण ने पिछले वर्ष वन्यजीवों के दीदार के लिए 500 मीटर की गाइडलाइन बना दी थी. वहीं, इस गाइडलाइन को कॉर्बेट पार्क में लागू करने पर विचार चल रहा है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष एनटीसीए द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. अलग-अलग टूरिज्म जोन के आधार पर उनके द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है. अभी गाइडलाइन को लेकर राज्य स्तर पर विचार किया जा रहा है. जो भी ऊपर से निर्णय आएगा उसके अनुसार ही उसको लागू किया जाएगा.