रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी रेंज के ज्वाला वन में लगातार तस्करों द्वारा सागौन के वृक्ष काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद तराई पश्चिमी में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही डीएफओ ने अवैध कटान में संलिप्त पाये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी रेंज अंतर्गत छोई और ज्वाला वन क्षेत्र में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे गए हैं. ज्वाला वन में सागौन पेड़ों के ठूंठ दिखाई देने के बाद मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका जताई है. बता दें रामनगर तराई पश्चिमी रेंज अंतर्गत पड़ने वाला ज्वाला वन क्षेत्र में लगातार तस्करों द्वारा पेड़ काटे जा रहे हैं, जिसको लेकर वन प्रभाग अलर्ट हो गया है.