उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री, 20 सदस्यीय टीम गठित, 5 डॉक्टरों की तैनाती - Saurabh Bahuguna strict on death of horse mules

चारधाम यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चर की मौत मामले को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा एक्टिव नजर आ रहे हैं. ऐसे में घोड़े खच्चरों के साथ हो रही क्रूरता को लेकर 20 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो इन पर नजर रखेगी. साथ ही 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है.

Husbandry Minister Saurabh Bahuguna
घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री

By

Published : Jun 8, 2022, 7:37 PM IST

हल्द्वानी:चारधाम यात्रा में हो रही घोड़े खच्चरों की मौत को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने 20 सदस्य कमेटी का गठन किया है, जो चारधाम यात्रा में पशु क्रूरता और घोड़े खच्चर की हो रही मौत की जांच और निगरानी करेंगे. इसके अलावा पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, जो घोड़े खच्चरों के बीमार होने पर इलाज भी करेंगे.

चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में दायर एक और जनहित याचिका पर उन्होंने कहा अभी सरकार के पास इस तरह का कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वह स्वयं इस पूरे मामले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके दौरे के बाद बहुत सारे बदलाव हुए हैं, जो भी बीमार और चलने लायक घोड़े खच्चर नहीं थे, उनको रोका गया है.

घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत पर HC ने सरकार से मांगा जवाब

सौरभ बहुगुणा ने कहा उनको जानकारी मिली थी कि चारधाम यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के साथ अन्याय हो रहा है. जिसके बाद वह एक सप्ताह पूर्व वह चारधाम यात्रा मार्ग पर गए थे. इस दौरान उन्होंने घोड़ा खच्चर स्वामियों से भी मुलाकात की. साथ यात्रियों से भी बातचीत की. वहीं, अधिकारियों को घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य और उनके रखरखाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत मामले में पशु प्रेमी गौरी मौलेखी ने मौके पर जाकर पशुओं की हालत सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को दिखाई थी. उसके बाद उन्होंने जनहित याचिका दायर की. वहीं, कोर्ट ने सरकार से पूरे मामले में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details