उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शुरू हुई होली की तैयारियां, यहां मनती है सबसे पहले होली - holi began in ramnagar

देवभूमि के वाशिंदे इन दिनों बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि तीन महीने पहले ही बैठकी होली का आयोजन शुरू हो चुका है. हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के रामनगर की.

holi began
बैठकी होली

By

Published : Dec 22, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 8:05 PM IST

रामनगर:होली का त्योहार शुरू होने में अभी लगभग 3 माह बचे है, लेकिन नैनीताल जिले के रामनगर में पूस के पहले रविवार से बैठकी होली का आरंभ हो चुका है. जिसको यहां के स्थानीय लोग हर साल धूमधाम से मनाते हैं. जानिए, यहां कैसे मनाई जाती है बैठकी होली.

रामनगर में बैठकी होली का आरंभ

होली गायन के दौरान गुड़ के साथ मुंह मीठा कराया जाता है. आपको शायद ही मालूम होगा कि चंद राजाओं के शासनकाल में भी बैठकी होली की जाती थी. ऐसा भी माना जाता है कि होली गायन की ये धरोहर करीब 300 वर्ष पूर्व कुमाऊं में अपना स्थान बना चुकी थी. पूस माह से बसंत पंचमी तक कुमाउंनी संस्कृति में होली गायन किया जाता है.

कुमाऊं में होली गायन की विधा का लंबा इतिहास रहा है. चंद राजाओं के शासनकाल में धमार गीत की पंक्ति ''तुम राजा महाराज प्रद्युम्रशाह, मेरी करो प्रतिपाल, लाल होली खेल रहे हैं'' इस बात को प्रमाणित करती है कि होली गायन की ये विधा तब के राजाओं को भी काफी पसंद थी. 19वीं सदी की शुरुआत में बैठकी होली गायन की परंपरा का श्रीगणेश अल्मोड़ा और रामनगर से ही माना जाता है.

ये भी पढ़ें:CAA के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, संदिग्धों पर पैनी नजर

रामनगर के प्रख्यात होली गायक गोपाल दत्त खुल्बे ने बताया कि पूस के पहले रविवार से बसंत पंचमी तक विभिन्न रागों में भक्ति रस प्रधान होली गायन किया जाता है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details