रामनगर:कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अल्ट्रसाउंड की मशीन मिली है. कई लोगों के प्रयासों और धरना प्रदर्शन के बाद कोटाबाग के ग्रामीणों को ये सुविधा मिलने जा रही है.
कोटाबाग के ग्रामीणों को अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि अल्ट्रासाउंड की सुविधा अब ग्रामीणों को यहीं पर मिल सकेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है. अभी तक अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को इसके लिए दूर-दराज के चक्कर लगाने पड़ते थे. मगर अल्ट्रासाउंड मशीन के लग जाने से ग्रामीणों और दूर-दराज से आने वाली गर्भवती महिलाओं को काफी राहत मिल सकेगी.