नैनीतालः दक्षिण अफ्रीका ईको टूर के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट सख्त हो गया है. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. अब मामले की सुनवाई आगामी 8 अप्रैल को होगी.
दक्षिण अफ्रीका ईको टूर घोटाले को लेकर हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते के अंदर सरकार से मांगा जवाब - उत्तराखंड न्यूज
कांग्रेस सरकार के दौरान हुए दक्षिण अफ्रीका ईको टूर घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने सरकार से कीन हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है.
बता दें कि दिल्ली निवासी जेपी डबराल ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहे नवप्रभात एक विधायक के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे. इस दौरान उनके साथ तीन आईएएस अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति भी था. इसके लिए उन्होंने सीएफडी हल्द्वानी से 20 लाख रुपये खर्च के रूप में लिए थे, लेकिन खर्च का कोई ब्योरा नहीं दिया है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने मामले की जांच को लेकर देहरादून में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने नैनीताल हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की. शिकायत में कहा गया कि तत्कालीन वन मंत्रीने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
याचिका में यह भी कहा गया है कि बीस लाख रुपये में दक्षिण अफ्रीका किया गया है, लेकिन इनमें से किसी के पास कोई फॉरेन एक्सचेंज का ट्रांजेक्शन नहीं है. ऐसे में उनके द्वारा पैसा दक्षिण अफ्रीका कैसे पहुंचाया गया, इसका कोई विवरण भी उनके पास नहीं है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.