नैनीताल:प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है. विभिन्न पदों में नियुक्तियों के साथ ही नए आयामों को जोड़कर प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. दूर दराज के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. इस सत्र में सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में 11 हजार पदों पर नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी हर ब्लॉक में स्थित डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापक तैनात करने और इस वर्ष 25 कॉलेज को हॉस्टल दिए जाने की बात कही.
आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट के साथ ही नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में सरकार बड़ी जीत दर्ज करेगी. नैनीताल पहुंचे शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नए नियुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 1400 पदों पर नियुक्ति की है. हर जिले में जाकर वह नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं. सरकार ने इस सत्र में प्रदेश में 11 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें से मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और हरिद्वार में एक-एक हजार पदों पर नियुक्ति होगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में 250 से अधिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए बनेगा नया कैडर