नैनीतालःकाशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने उनके तथ्य से सहमत न होकर प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है. अब कोर्ट इस याचिका पर कल से नियमित सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने चीमा पर 2017 के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र में शैक्षिक और आयु व आय प्रमाण पत्रों में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.
दरअसल, काशीपुर निवासी राजीव अग्रवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में गलत तथ्यों को दर्शाया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि विधायक के पैन कार्ड में जन्म तिथि 8 जनवरी 1944 लिखी गई है. जबकि, पासपोर्ट में 7 अप्रैल 1946 लिखी गई है. उन्होंने सेल्स टैक्स की देनदारी की सूची को भी छिपाया है, जो करीब 10 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ेंःMLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात