हल्द्वानी: उत्तराखंड में आपदा कहर बरपा चुका है. इस आपदा में कई लोग काल कवलित हो गए. कई लोग बेघर हो गए. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी मदद के लिए आगे आई है. आपदा पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार ने करनाल, अंबाला, फरीदाबाद और गुड़गांव से 13 ट्रक राहत सामग्री से भेजी है, जो हल्द्वानी पहुंच गया है.
दरअसल, हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है. जिसमें पीड़ितों के लिए 12 किलो के राशन किट तैयार कर भेजे हैं. इसमें दाल, चावल, चीनी, मसाले, टेंट, त्रिपाल और दवाओं के थैले शामिल हैं. हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं मंडल में अलग-अलग जिलों में भेजने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति विभाग की है.