उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोहित शेखर हत्याकांड को हरीश रावत ने बताया हृदय विदारक, जताया शोक - nd tiwari son's rohit shekhar tiwari murder case

रोहित शेखर के मर्डर के आरोप में उनकी पत्नी अपूर्वा की गिरफ्तार के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने दिया बयान. कहा- आरोपी को होनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजा.

हरीश रावत, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव.

By

Published : Apr 24, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 2:59 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरीश रावत ने इस हत्याकांड पर गहरा दु:ख जताते हुए इसे हृदय विदारक बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बेहद दु:ख पहुंचा है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि रोहित शेखर एक होनहार और नौजवान और संघर्षशील नौजवान थे. ऐसे में उनकी निर्मम हत्या किया जाना बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि रोहित शेखर को भविष्य से बहुत आशा थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस अपना काम कर रही है. हरीश रावत ने रोहित मर्डर केस का इतनी जल्द खुलासा करने की काफी सराहना की है.

हरीश रावत, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव.

हरीश रावत ने कहा कि इस हत्या कांड में जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाना चाहिए. बता दें कि आज दिल्ली पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम का फोकस पहले से ही रोहित की पत्नी अपूर्वा पर था. यही वजह है कि क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा के नाखूनों और बालों के नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे.

इसके अलावा घर में रहने वाले दो नौकरों के नाखूनों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अपूर्वा ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details