उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत का दावा, 2022 में 50 सीटें जीत कांग्रेस बनाएगी सरकार - उत्तराखंड न्यूज

गुरुवार को हरीश रावत हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. ये बैठक प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई है. बैठक में 2022 की तैयारियों पर चर्चा हुई है. साथ ही आगामी चुनावी की रणनीति भी बनाई गई.

Harish Rawat news
हरीश रावत

By

Published : Jan 8, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:47 AM IST

हल्द्वानी: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक साल का ही समय बचा है. इसीलिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और आप भी सक्रिय हो गए है. 2022 में सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. एक तरफ जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 60 सीटें जीतने की बात कही है तो वहीं उस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

2022 में 50 सीटें जीत कांग्रेस बनाएगी सरकार- हरीश रावत

पढ़ें-कांग्रेस में हुए महाभारत के फ्लॉप योद्धा हैं हरीश रावत- बीजेपी

हरीश रावत गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनसे जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 60 सीटें जीतने वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस 50 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाएगी. जनता के वोट की बदौलत 2022 में बड़ा बदलाव होगा. कांग्रेस 2017 की हार का बदला 2022 में प्रचंड बहुमत की सरकार बना कर लेगी.

गौरतलब हो कि कांग्रेस ने 2017 का विधानसभा चुनाव हरीश रावत के चेहरे पर ही लड़ा था. लेकिन उसे 2017 के विधानसभा चुनाव करारी हार का सामना करना पड़ा था. हरीश रावत मुख्यमंत्री होने के बावजूद अपनी दोनों सीटे हार गए थे. गुरुवार को हरीश रावत हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. ये बैठक प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई है. बैठक में 2022 की तैयारियों पर चर्चा हुई, साथ ही आगामी चुनावी की रणनीति भी बनाई गई.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details