उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जताई ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका, पार्टी कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट - Harish Rawat supports Pritam Singh

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं.

harish-rawat-supported-pritam-singh-on-the-statement-that-i-will-become-cm-or-will-sit-at-home
'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' वाले बयान पर प्रीतम सिंह के समर्थन में हरीश रावत

By

Published : Feb 17, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 8:18 PM IST

हल्द्वानी:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है. इसलिए ईवीएम पर कांग्रेस अपनी पहली नजर बनाए रखेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि परिणाम आने वाले दिन यानी 10 मार्च तक मतगणना स्थलों की निगरानी करें.

दरअसल कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि मतगणना से पूर्व कहीं कोई गड़बड़ी की स्थिति न उत्पन्न हो जाए. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि हमने प्रत्येक प्रत्याशी के मुख्य अभीकर्ता को भी यह जिम्मेदारी पहले ही सौंप दी थी कि जहां बैलट पेपर बॉक्स और ईवीएम रखे गए हैं उनकी निगरानी की जाए. उन्होंने बताया कि ये एक रूटीन सिस्टम बनाया गया है कि हम मतगणना केंद्रों को निगरानी में रखें. क्योंकि भाजपा की कार्य नीति पर भरोसा नहीं है.

प्रीतम सिंह पर भी बोले हरदा: बीते रोज नेता प्रतिपक्ष ने हरीश रावत के इस बयान पर कहा था कि प्रदेश में सीएम कैंडिडेट का फैसला केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. जिसका आज हरीश रावत ने भी समर्थन किया है. वहीं, हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है.

'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' वाले बयान पर प्रीतम सिंह के समर्थन में हरीश रावत

हरीश रावत ने एक बार फिर से उत्तराखंड में जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. बीते दिनों दिये गये बयान पर हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की ये परंपरा रही है कि विधायक दल चुनकर कुछ नाम केंद्रीय नेताओं को भेजता है. जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस पर फैसला करता है.

पढ़ें-हरीश रावत के 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' बयान पर प्रीतम बोले- केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे. वहीं, हरीश रावत ने पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड जीत लिया और पंजाब में जीतने जा रहे हैं. इसके अलावा यूपी, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details