उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयी राज्यों की बैठक का हरदा ने किया स्वागत, बोले- सार्थक चर्चा होनी चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को सराहनीय कदम बताया है.

हरदा

By

Published : Jul 27, 2019, 11:18 PM IST

हल्द्वानीः मसूरी में होने वाली हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों के संरक्षण और उनके हितों के लिए सार्थक चर्चा होनी चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि हिमालय और राज्यों के संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी को एक मंच पर आना चाहिए. इस तरह की बैठक हिमालयी राज्यों के हितों के लिए बेहतर साबित होगी, ऐसा उनका मानना है.

हिमालयी राज्यों की बैठक का हरदा ने किया स्वागत.

यह भी पढ़ेंः बिल्डरों की दबंगई और फर्जीवाड़े से परेशान प्रदेश की जनता, नकेल कसने में असफल रेरा

हरीश रावत ने कहा कि इस बैठक में हिमालयी राज्यों के ज्वलंत मुद्दे ग्रीन बोनस सहित जल संरक्षण और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर भी अहम चर्चा होनी चाहिए, जिससे कि राज्यों में एकता हो.हरीश रावत ने कहा कि ऐसे हिमालयन राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक का वह तहे दिल से स्वागत करते हैं और इस बैठक से हिमालयी राज्यों के प्रति कुछ न कुछ सकारात्मक रुख निकलेगा. ऐसा उनको उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details