उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PWD के ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, विभाग के सामने रखी 4 सूत्रीय मांग - हल्द्वानी समाचार

हल्द्वानी में PWD के ठेकेदार अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Sep 22, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 4:14 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल PWD के ठेकेदार अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान धरने पर बैठे ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. ठेकेदारों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की चेतावनी दी है.

बुधवार को हल्द्वानी के नैनीताल पीडब्ल्यूडी के दर्जनों ठेकेदार अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे. ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ठेकेदारों का कहना है कि उनकी मांगों पर विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व अधिकारियों की होगी.

PWD के ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ये भी पढ़ेंः युवती को लिफ्ट देने के बहाने पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

ठेकेदारों की मांगःरॉयल्टी को हटाया जाए. ठेकेदारों के टाइम से एक्सटेंशन और वेरिएशन के बिलों को अधिकारी वापस लौटाएं. जिला योजना से बकाया भुगतान को देने की मांग की.

Last Updated : Sep 22, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details