हल्द्वानी:नैनीताल जिल के हल्द्वानी में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंदिरा नगर निवासी एक युवक से चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी बीच 24 अक्टूबर को आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ बाहर घूमाने ले गया. इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए.