उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रईसजादों की गुंडई, कॉन्स्टेबल को पीटा और कुत्ते से कटवाया, तीन गिरफ्तार - बेखौफ रईसजादों ने कॉन्स्टेबल को पीटा

हल्द्वानी में कार सवारों को रोकने पर तीन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ डाली. इतना ही नहीं इन लोगों ने कॉन्स्टेबल को कुत्ते से भी कटवाया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 8:36 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल (Amrapali Chowki) ने जब कार सवार को रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत तीन भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के दौरान रईसजादों ने कॉन्स्टेबल को बेरहमी से पीटा (nobles brutally thrashed the structure) और वर्दी भी फाड़ दी. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो, कॉन्स्टेबल को काटने के लिए उस पर कुत्ता भी छोड़ दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी राकेश बोरा ने कहा कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह (Constable Kundan Singh ) आम्रपाली चौकी में तैनात है. सोमवार देर रात कॉन्स्टेबल थाना आ रहा था. इस दौरान उन्होंने लामाचौड़ स्कूल के पास सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी देखी. कार में तीन युवक बैठे हुए थे, जो नशे की हालत में थे. इस दौरान कॉन्स्टेबल ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों उससे से उलझ पड़े और जमकर मारपीट की.

इतना ही नहीं इन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ डाली (nobles tore the constable uniform). साथ ही गाड़ी में बैठे कुत्ते को भी कॉन्स्टेबल छोड़ दिया. इस दौरान आरोपियों ने कॉन्स्टेबल की बाइक भी छीन ली. जिसके बाद कॉन्स्टेबल किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा. पीड़ित ने घटना की सूचना साथी पुलिसकर्मियों को दी.

जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो, तीन आरोपी लामाचौड़ पुलिस चौकी (Lamachaud Police Outpost) का बैरियर तोड़ कालाढूंगी की ओर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने तीनों कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान तीनों युवक नशे में धुत थे.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित सागर, प्रदीप सागर उर्फ अमन औऱ पूरन चंद सागर बताया. सभी आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और नाथुपुर पाडली लामाचौड़ के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी ने कहा तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल दिया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कॉन्स्टेबल की लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details