उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग! - Haldwani rape case

हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने रेहान नाम के युवक पर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

दुष्कर्म
हल्द्वानी

By

Published : Mar 24, 2023, 6:59 PM IST

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की महिला में रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित ने यूपी के एक युवक पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दुष्कर्म पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल निवासी रेहान से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते रेहान अक्सर हल्द्वानी आया करता था. इस दौरान रेहान उसको झांसे में लेकर कई बार होटल ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें:चंबा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, डेढ़ किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान आरोपी रेहान उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली. जिसके बाद से रेहान उसको ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता के अनुसार बीती 21 मार्च को रेहान हल्द्वानी आया और पीड़िता को धमकी देते हुए फिर से होटल में चलने का दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो रेहान ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी.

इतना ही नहीं आरोपी सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने के बाद सुसाइड करने की भी बात कहने लगा. जिससे वह काफी परेशान हो गई. आरोपी रेहान बीती 23 मार्च को फिर हल्द्वानी पहुंचा. जहां बाजार में पीड़िता को कार में बैठने के लिए खींचने लगा. यही नहीं आरोपी अब उसको जान से मारने की भी धमकी दे रहा है.

मामले में पीड़िता ने आरोपी रेहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मामले में रेहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details