हल्द्वानीःकोरोना वायरस और अन्य बीमारियों के कारण हल्द्वानी में एक महीने में ही 800 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी तस्दीक नगर निगम की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र कर रहे हैं. नगर निगम के मुताबिक मई महीने में 800 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए हैं. जिसमें 523 पुरुष और 277 महिलाएं शामिल हैं.
हल्द्वानी में मई महीने में 800 डेथ सर्टिफिकेट जारी. कोरोना महामारी के चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि मई महीने में सुशीला तिवारी अस्पताल में सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में लोग मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं. जिसके चलते आंकड़ा सबसे ज्यादा सामने आया है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी: कोरोना से हुई शिक्षक की मौत, सहकर्मियों ने परिवार के लिए जुटाई 4 लाख की एफडी
तीन महीने में जारी मृत्यु प्रमाण पत्र
- मार्च महीने में 238 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए. जिसमें 161 पुरुष और 77 महिलाएं शामिल थीं.
- अप्रैल महीने में 221 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए. जिसमें 141 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल थीं.
- मई में रिकॉर्ड तोड़ 800 लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. जिसमें 523 पुरुष और 277 महिलाएं शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र में हल्द्वानी के अलावा कई अन्य शहरों के लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है. जिनका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुआ है. साथ ही बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मृतक के परिजन सीएससी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज रहे हैं. जिसकी जांच बाद ही ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है.