हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच हल्द्वानी नगर निगम पर कोविड-19 के राहत बचाव कार्य और सैनिटाइजेशन के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप लगा है. वहीं कांग्रेसी पार्षदों के साथ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि वैश्विक महामारी के समय नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने लगा है. प्रशासन ने खाना-पूर्ति के लिए जांच बैठाई है.
मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि नगर निगम में सैनिटाइजर के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. साथ ही महामारी में गोले बनाने, राशन वितरण करने के अलावा दुकानों के नामांतरण में स्टांप ड्यूटी सहित कई मामले का घोटाला किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होने के साथ ही दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.