नैनीताल:बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन नैनीताल (body building and fitness association) की ओर से शैले हॉल में उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाजपा नेता मोहन पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रतियोगिता में पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मिस्टर उत्तराखंड का प्रतियोगिता में बीस बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया. जिसमें मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी निवासी जगदीश पांडे के नाम रहा जबकि, रक्षित सुठा दूसरे व पंकज बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं, मिस्टर कुमाऊं प्रतियोगिता में अट्ठारह बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया. जिसमें हल्द्वानी के जगदीश पांडे मिस्टर कुमाऊं के खिताब से नवाजे गए, दीपक बसेड़ा दूसरे और रक्षित सुठा तीसरे स्थान पर रहे. जबकि मिस्टर नैनीताल का खिताब हल्द्वानी के रक्षित सुठा के नाम रहा. हल्द्वानी के ही अभिषेक गोस्वामी दूसरे और शुभम पांडेय तीसरे स्थान पर रहे.
पढ़ें:फिर बौडी ऐगै इगास बग्वाल, चल घौर जौला सभी ऐसु क साल.. गाते हुए जुबिन ने दी इगास की बधाई