हल्द्वानी: 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. आज उनकी शाहदत की दूसरी बरसी है. लोग अपने-अपने अंदाज में शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, हल्द्वानी में भी पुलवामा शहीद की याद में बना पुलवामा शहीद वाटिका को भी 2 साल पूरे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
शहीद वाटिका को बनाने के पीछे वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन बिष्ट का भूमिका रही है. मदन बिष्ट का कहना है कि पुलवामा की घटना के दूसरे दिन ही उनके द्वारा वन अनुसंधान केंद्र में शहीद वाटिका की स्थापना की गई थी, जिसमें, 40 सीआरपीएफ शहीद जवानों के नाम से अलग-अलग किस्म के फलदार वृक्ष लगाए गए हैं.
पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि जब यह बड़े होंगे तो यहां के वन्यजीवों के काम आएंगे. यही वन विभाग की तरफ से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने बताया कि पुलवामा शहीदों को वन अनुसंधान केंद्र भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है. पिछले 2 सालों में पौधे लगातार बढ़ रहे हैं, जो शहीदों की श्रद्धांजलि को ताजा कर रहे हैं.