हल्द्वानी: ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की. इन्होंने सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत के बजट में कटौती का आरोप लगाया है. इसे लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रोष हैं.
हल्द्वानी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने राज्य वित्त में 20 प्रतिशत की कटौती की गई है, केवल 10 प्रतिशत वित्त से क्षेत्र का विकास कैसे किया जाएगा. इसको लेकर सभी बीडीसी मेंबर में खासा रोष है. बजट के लिए पहले की व्यवस्था लागू करने और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अधिकार देने की मांग की गई.