हल्द्वानी: शहर में बीते दिन ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद बताई जा रही है. हालांकि शहर में बारिश के कारण कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन बारिश होने से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
हल्द्वानी में ओलावृष्टि और बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - हल्द्वानी न्यूज
हल्द्वानी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. हल्द्वानी में बुधवार को ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई.
हल्द्वानी में ओलावृष्टि और बारिश
पढ़ें:अल्मोड़ा के चौखुटिया में बारिश का तांडव, कई इलाकों में जल प्रलय
लोगों का कहना है कि बारिश कुछ और देर तक होती तो मौसम में काफी ठंडक होती. लेकिन थोड़ी देर तक हुई बारिश से भी गर्मी से राहत मिली है. करीब आधे घंटे तक जमकर ओलावृष्टि और बरिश से कई इलाकों की बिजली भी गुल रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Last Updated : May 6, 2021, 9:38 AM IST