हल्द्वानीःपुलिस का सूचनातंत्र कहे जाने वाले ग्राम प्रहरी सरकार से खफा हैं. उत्तराखंड में ग्राम प्रहरी और ग्राम रक्षक अब सड़कों पर उतर गए हैं. ग्राम प्रहरियों का कहना है कि राजस्व पुलिस के अंतर्गत उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाता है. जहां वे जान जोखिम में डालकर रात दिन ड्यूटी करते हैं, लेकिन उन्हें मात्र 2 हजार रुपए का मानदेय दिया है. जो नाकाफी है. ऐसे में उन्हें भी होमगार्ड और पीआरडी जवानों के बराबर मानदेय दिया जाए.
उत्तराखंड ग्राम प्रहरी संगठन (Uttarakhand Gram Prahari Organization) से जुड़े ग्राम प्रहरियों ने आज मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा. ग्राम प्रहरियों का कहना है कि जो वेतनमान उन्हें दिया जा रहा है, उससे आजीविका चलाना मुश्किल है. ऐसे में उन्हें भी होमगार्ड या पीआरडी जवानों के बराबर मानदेय दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःग्राम प्रहरी के मामले में हाई कोर्ट सख्त, गृह और राजस्व सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस