हल्द्वानी:रविवार को भारत सरकार की एक टीम ने नैनीताल जिले में कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस टीम में वाणिज्यिक विभाग की संयुक्त सचिव निधिमणी त्रिपाठी, उपनिदेशक एनसीडीसी निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी प्रनय वर्मा शामिल थे. भारत सरकार की टीम ने मोतीनगर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन और साफ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारियां ली. निरीक्षण दौरान संयुक्त सचिव ने कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.
भारत सरकार की टीम ने लिया कोविड-19 सेंटर्स का जायजा पढ़ें-CORONA: निरंजनपुर मंडी 11 जून तक बंद, वैन से सब्जी-फलों की बिक्री
उन्होंने कोविड सेंटर में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कोविड केयर सेंटर मे रखे गये कोरोना मरीजों को योगा, मेडिटेशन कराने साथ ही हर दिन उनकी काउंसिलिंग करने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये.
बता दें मोतीनगर कोविड केयर सेंटर में 82 कोरोना मरीजों को रखा गया है, जो महाराष्ट्र से आये हैं. इनमें नैनीताल के 41, अल्मोड़ा के 35, पिथौरागढ़ के 3 और पौड़ी जनपद के 3 कोरोना मरीज शामिल हैं. ये सभी 82 मरीज महाराष्ट्र से आये हैं. 29 मई को सभी की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. इन सभी को 8 जून को डिस्चार्ज किया जायेगा.
पढ़ें-काशीपुर: पति, पत्नी और वो...बीच सड़क पर जमकर हुई 'गुत्थमगुत्था'
इससे पहले भारत सरकार की टीम ने रामनगर में स्थापित कोविड केयर सेंटर संसारा का भी निरीक्षण किया. जहां पर 46 कोरोना पाॅजिटिव मरीज उपचार हेतु रखे गये हैं. यहां निरीक्षण के बाद तीन सदस्यों के समक्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने डाटा प्रेजेंटेशन के जरिये जनपद में कोविड-19 रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी दी.
पढ़ें-विधायक गणेश जोशी ने CISF को दी पीपीई किट, कहा- संसाधन मुहैया कराना प्राथमिकता
जिला अधिकारी ने भारत सरकार की टीम को बताया कि जनपद में 36 कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. जिसमें से पांच सेंटर्स को संक्रमित मरीजों को देखते हुये सक्रिय कर दिया गया है. उन्होने बताया सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना चिकित्सालय बनाया गया है. जिसमें अति गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1355 पहुंची, सामने आए 52 नए मामले
इस चिकित्सालय में 137 आईसीयू बेड, 285 आइसोलशन बेड, 305 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों और 35 बेड वेंटिलेटर के लिए बनाये गये हैं. साथ ही हल्द्वानी बेस अस्पताल में 170 बेड कोरोन मरीजों के बनाये गये हैं. जबकि संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में 100 बेड और बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 60 बेड स्थापित किये गये हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,341 पहुंची, आज मिले 38 नए मामले
जिलाधिकारी ने बताया जनपद में बाहर के प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों की निगरानी के लिए सीआरटी, क्यूआरटी टीमें कार्यरत हैं. जनपद में 121 क्वारंटाइन सेंटर शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं. जिसमें लगभग 30 हजार प्रवासियों को रखा गया है.