उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों पर झोंकी फायरिंग, एक की मौत, दो घायल - हिंदी न्यूज

हथियार बंद कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी. अपने बड़े भाई को बचाने पहुंचे छोटे भाइयों को भी इन बदमाशों ने अपनी गोलियों का निशाना बनाया. दोनों घायल भाइयों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया.

लेन-देन के चलते कार सवार बदमाशों ने 3 भाइयों को मारी गोली.

By

Published : Jul 7, 2019, 11:35 AM IST

रामनगर: मलधन क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों पर फायरिंग की. घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. तीनों युवक आपस में भाई बताये जा रहे हैं और इस घटना को पैसे का लेन-देन से जोड़कर देखा जा रहा है.

लेन-देन के चलते कार सवार बदमाशों ने 3 भाइयों को मारी गोली.

रामनगर कोतवाली के अंतर्गत मलधन नंबर 6 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शनिवार की शाम को कार सवार बदमाशों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. अपने बड़े भाई को बचाने मौके पर पहुंचे मृतक के दोनों भाइयों पर भी कार सवार बदमाशों ने गोलियां चला दी, जिसमें बलबीर और जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. बड़े भाई संतपाल को गंभीर घायल अवस्था में काशीपुर ले जाया गया. संतपाल के सीने में दो गोलियां लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, जबरन गर्भपात करवाकर परिवार को देता था धमकी

इस घटना को पैसे का लेन-देन से जोड़कर देखा जा रहा है.. घटना की सूचना पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details