रामनगर: मलधन क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों पर फायरिंग की. घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. तीनों युवक आपस में भाई बताये जा रहे हैं और इस घटना को पैसे का लेन-देन से जोड़कर देखा जा रहा है.
रामनगर कोतवाली के अंतर्गत मलधन नंबर 6 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शनिवार की शाम को कार सवार बदमाशों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. अपने बड़े भाई को बचाने मौके पर पहुंचे मृतक के दोनों भाइयों पर भी कार सवार बदमाशों ने गोलियां चला दी, जिसमें बलबीर और जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए.